Sunday, August 5, 2012

जीवन की सीख

जीवन की राह में लगेंगे ठोकरें तो खूब,
पर, चलना संभल संभल कर तब ही तो सीख पाओगे.

        जब आएगा मुसीबत तब खाओगे तुम धोखे, 
        पर, यकीन खुद पे करना तब ही तो सीख पाओगे.


विपत्तियों में तेरे होगा साथ कोई,
मुसीबतों से लड़ना तब ही तो सीख पाओगे.

        कर स्वागत इन दुखों का, ये जीवन में आने - जाने हैं,
        फर्क अपनों - परायों में करना तब ही तो सीख पाओगे.

कर मदद तुम सभी की, इसमें कोई भेद कर,
देना किसी को खुशियाँ तब ही तो सीख पाओगे.

        माता - पिता की सेवा कर, गुरुजनों का आशीष ले,
                    जीवन के मुश्किल राहों पर तब ही तो चलते जाओगे.


                            # प्रभाकर कुमार 'सन्नी' #

No comments:

Post a Comment