Saturday, March 3, 2012

लहू का रंग एक है, आमिर क्या गरीब क्या


लहू का रंग एक है, आमिर क्या गरीब क्या,
बने है एक खाक से दूर क्या करीब क्या.
वही है तन वही है जान, कब तलक छिपाओगे 
पहन के रेशमी लिबास तुम बदल न जाओगे 
सभी हैं एक जाती हम सवर्ण क्या अवर्ण क्या 
लहू का रंग एक है . . . . . . 


जी एक है तो फिर न क्यों दिलों का दर्द बाँट लें,
जिगर का दर्द बाँट ले, लबों का प्यार बाँट लें,
खता है सब समाज की, भले - बुरे नसीब क्या,
लहू का रंग एक है . . . . . . .


कोई जने हैं मर्द तो कोई जनि है ओरतें,
शारीर में भले हो फर्क, रूह सबकी एक है,
एक हैं जो हम सभी, विषमता की लकीर क्या,
लहू का रंग एक है आमिर क्या गरीब क्या ? ? ?

1 comment:

  1. lahu ka rang to ek hai. par...... blood groups alag hote hai sayad isliye log alag-alag group me divide ho gaye hai...it's our nature

    ReplyDelete